गाँव से दूर घर की बाड़ी में लहलहा रही थी गाँजे की फसल, रीठीं पुलिस ने की छापामार कार्यवाही, 43 नाग जप्त किए गाँजे के पौधे, आरोपी गिरफ्तार

कटनी। मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर रीठी पुलिस ने ग्राम ममार में तालाब के पास मकान से लगी बाडी में अवैध रूप से गाँजे के पौधे उगाने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त कार्यवाही में कुल 43 नग गांजे के पौधे जप्त किए हैं। जप्त किए गए कुल गाँजे की कीमत 80,000 रु. आंकी गई है।
कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया की पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व में रीठी पुलिस टीम ने विश्वसनीय सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर कि ग्राम ममार में तालाब के पास एक घर में रह रहे आरोपी बबलू पिता गोकुल बर्मन आयु 42 वर्ष द्वारा अपने ही घर की बाडी में गांजे के पौधे लगाए जाने की सूचना पर उसके घर की बाडी से कुल 43 नग गांजे के पौधे कीमती 80,000/- रु के जब्त किए। गांजे के पौधे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कार्रवाई में निरीक्षक राखी पाण्डेय, उपनिरीक्षक विनोद पटेल, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, प्र.आर. राम पाठक, प्र. आर. भोला गुप्ता, आर. नितेश दुबे, आर. ज्ञानेंद्र चौधरी, आर अमन, आर. राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।