जोबीकला पंचायत के नवयुवक मंडल ने किया जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा का सम्मान, बताई ग्रामीणों की समस्याएं

जोबीकला पंचायत के नवयुवक मंडल ने किया जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा का सम्मान, बताई ग्रामीणों की समस्याएं

कटनी। गांव में मौजूद अव्यवस्था को दूर करने के लिए एक सार्थक पहल करते हुए आज ग्राम पंचायत जोबीकला के नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जोबिकलां पंचायत के नवयुवक मंडल के प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा से ऑफिस में मुलाकात करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर जनहितैषी कार्य करने के लिए सदैव अग्रणी भूमिका निभाने को लेकर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मानित किया।
मुकुल मुलाकात की कड़ी में नवयुवक मंडल के युवाओं ने अपने ग्राम की समस्याएं जैसे ग्राम पंचायत में कर्मचारियों की उपस्थिति, हाई स्कूल में बाउंड्रीवाल का निर्माण, नालियों में दवा का छिड़काव, बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट TV की मांग, मनरेगा से रोड निर्माण एवं वृक्षारोपण आदि से अवगत कराते हुये उन्हें शीघ्र निराकृत करने का प्रस्ताव रखा। गांव में मौजूद समस्याओं की जानकारी युवाओं से मिलने के बाद उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने नवयुवकों के उत्साह एवं समाज सेवा एवं शिक्षा के जगत में सुधार लाने के प्रयास की सराहना करते हुए उनकी समस्याओं को दूरभाष के माध्यम से तत्काल निराकृत करते हुए नवयुवकों को ऐसे ही समाज सेवा में निरंतर वृद्धि करने का आशीर्वाद दिया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार