ताकि रक्तदान के प्रति आप हो सके जागृत, सप्ताह में पांच रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रयास हो रहे सार्थक

ताकि रक्तदान के प्रति आप हो सके जागृत, सप्ताह में पांच रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रयास हो रहे सार्थक

Oplus_131072

कटनी। कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रयास सार्थक हो रहे हैं। रक्तदान के प्रति लोगों में जन जागृति लाने सोसाइटी लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में इस सप्ताह समिति के प्रयासों से पांच रक्तदाताओं साहिल मनमानी, सच्चानंद लधवानी, पीयूष सोनी, रिजवान खान, अनूप बैसानी जरूरतमंदों को आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान किया।

समिति का मानना है कि रक्तदान से हम न केवल किसी भी अपरिचित या परिचित व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करते हैं, बल्कि ऐसा करने से मन को खुशी भी मिलती है। गौरतलब है कि समिति पिछले अनेक वर्षों से जरूरतमंदों को सूचना मिलने पर रक्तदाताओं के सहयोग से रक्त उपलब्ध कराती चली आ रही है। समिति से जुड़े पदाधिकारीयों का मानना है कि रक्तदान के प्रति अभी भी समाज में कई भ्रांतियां हैं। आम जनों में रक्तदान के प्रति जागृति लाने समिति लगातार प्रयास कर रही है।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला