पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे कटनी, विलायतकला, जुहला बायपास और आस्था प्लाजा में जोरदार स्वागत

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे कटनी, विलायतकला, जुहला बायपास और आस्था प्लाजा में जोरदार स्वागत

कटनी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज कटनी जिले के दौरे पर है। वे बहोरीबंद में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उनके कटनी नगर आगमन पर जिला शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनो और साथियों ने जुहला बाईपास पर ढोल धमाकों और जोरदार आतिशबाजी के बीच भव्य स्वागत किया। जुहला बाईपास पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पटेल, करण सिंह चौहान, राजा जगवानी, बसंत द्विवेदी, गुड्डू द्विवेदी, गणेश राव, संदीप बाजपेई, प्रेम बतत्रा, विनोद दुबे, दिलीप दुबे अभिषेक दुबे, टेकचंद चौधरी, मेवालाल पटेल, गुलाम जाफर, घनश्याम पटेल सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया।
विलायत कला में स्वागत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के जिले की सीमा पर बडवारा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम विलायत कला प्रवेश करने पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष कुंवर सौरभ सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष बडवारा विकास निगम, छोटू सिंह बघेल, लल्ला महाराज, विजयराघवगढ़ विधानसभा प्रत्याशी नीरज सिंह बघेल, शैलेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके बाद श्री पटवारी जुहला बाइपास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर भेंट किया। इसके बाद वे बहोरीबंद के लिए रवाना हो गए जहां रघुनाथ शाह और शंकर शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में शामिल होंगे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार