शहर में चल रही अटकलों को मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल ने किया खारिज, बोले सत्यता से दूर है चर्चाएं

शहर में चल रही अटकलों को मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल ने किया खारिज, बोले सत्यता से दूर है चर्चाएं

कटनी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है। यह बात एक बार फिर तब सामने आई जब कटनी के बड़वारा में करोड़ों की सौगात देने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वापस जाते समय अपने साथ मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल को भोपाल ले गए। मुख्यमंत्री के साथ मुड़वारा विधायक श्री जायसवाल के जाने के कारण एक बार फिर चर्चाएं सरगर्म हो गई। लोग कयास लगाने लगे कि शायद कटनी जिले को मुड़वारा विधायक के रूप में एक मंत्री मिल जाए। इन सभी चर्चाओं को लेकर आज राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए मुड़वारा विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि सभी चर्चाएं निराधार हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी चर्चा में कोई सत्यता नहीं है। मुझे भोपाल एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जाना था यह बात मुख्यमंत्री जी को जब जानकारी में आई तो उन्होंने साथ चलने को कहा। मंत्री पद को लेकर जो भी चर्चाएं चल रही है उनमें किसी भी प्रकार की सत्यता नहीं है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार