ढीमरखेड़ा खमतरा के पास बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित मैजिक वाहन पलटा, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत

कटनी। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ग्राम खमतरा मार्ग पर आज दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक मैजिक में सवार होकर कुछ लोग ढीमरखेड़ा से ग्राम खमतरा जा रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित होकर मैजिक वाहन पलट गया, जिससे उसमे सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसके उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।