उर्स के दौरान जबलपुर कटनी मार्ग रहेगा डाइवर्ट, पीर बाबा उर्स की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

उर्स के दौरान जबलपुर कटनी मार्ग रहेगा डाइवर्ट, पीर बाबा उर्स की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

Oplus_131072

कटनी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कटनी के पीरबाबा मजहार स्थल पर आज 29 मई से 1 जून  तक उर्स का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जिले के पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक अभिषेक चौबे, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल पांडे, झिंझरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत एवं अन्य बल को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तैयारी की समीक्षा की गई और प्रभारी अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए गए। साथ ही कार्यक्रम समिति को भी व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया। आपको बता दें कि उर्स के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 29 मई से 1 जून तक जबलपुर और कटनी के मध्य हाईवे के पास से एवं बिलहरी तिराहे से सड़क मार्ग परिवर्तित रखा जाएगा। पुलिस प्रशासन के द्वारा यह बताया गया कि उक्त दिनांक को कटनी आने वाले वाहन ओवर ब्रिज का इस्तेमाल न करके सीधे बिलहरी मोड वाले रास्ते से शहर के अंदर आएंगे और कटनी से जबलपुर जाने वाले वाहन बिलहरी मोड़ से हाईवे की ओर मुड़कर जबलपुर जाएंगे। पीर बाबा के सामने वाले मार्ग का इस्तेमाल केवल उर्स में आने जाने वाले वाहन ही कर सकेंगे। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए कार्यक्रम समिति एवं पुलिस प्रशासन की ओर से  लोगों को जागरूक रहते हुए व्यवस्था के अनुरूप आवागमन करने का आग्रह किया गया है।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला