?खबर का असर? कलेक्टर श्री यादव का सख्त रुख, मझगवा ओपन कैप से चोरी गई धान के मामले में 5 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर, बड़वारा पुलिस ने दर्ज किया मामला, पढ़े किन किन के खिलाफ बना प्रकरण

?खबर का असर?

कलेक्टर श्री यादव का सख्त रुख, मझगवा ओपन कैप से चोरी गई धान के मामले में 5 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर, बड़वारा पुलिस ने दर्ज किया मामला, पढ़े किन किन के खिलाफ बना प्रकरण

Oplus_131072

 

कटनी। मझगवा मार्कफेड ओपन कैप से 49 क्विंटल धान चोरी के मामले में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा बरती गई सख्ती और कड़ी कार्रवाई करने के दिए गये निर्देश के बाद शुक्रवार की शाम को पुलिस थाना बडवारा में 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। आप को बता दें कि मझगवाँ ओपन कैप से धान चोरी के मामले को राष्ट्र रक्षक न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था। राष्ट्र रक्षक द्वारा प्रकाशित खबरों को लेकर कलेक्टर श्री यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए कारवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के बाद शाखा प्रबंधक सत्येन्द्र प्रजापति ने बडवारा पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।  मझगवा निवासी सभी 5 आरोपियों क्रमशः  ब्रजमोहन शर्मा, आशीष शर्मा, रक्कू उर्फ राकेश शर्मा एवं अमर सिंह गोंड और दुर्गेश चौधरी के विरुद्ध  भारतीय न्याय संहिता 2003 की धारा 303 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरी गई धान  क़रीब एक लाख 16 हजार रुपए के अनुमानित मूल्य की बताई जा रही है।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित