स्कूली बच्चों को बिलहरी पुलिस ने दी कानूनी जानकारी, गुड टच, बैडटच के साथ पुलिस की कार्यशैली से कराया गया परिचित
कटनी। बच्चों के मन में पुलिस के प्रति सहयोग की भावना उत्पन्न करने एवं उन्हें पुलिस की कार्यशैली से परिचित कराते हुए उनके अधिकारों की विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर बाल मित्र योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत आज बिलहरी पुलिस ने तीन सैकड़ा से भी अधिक बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
जानकारी देते हुए बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा बच्चों के अंदर जागरूकता लाने के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में बिलहरी पुलिस ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरी एवं शासकीय कन्या शाला बिलहरी के छात्र-छात्राओं को पुलिस के सामने अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही साइबर संबंधी अपराध, गुड टच बेड टच, 112 डायल, 181 सीएम हेल्पलाइन, नशा से संबंधित दुष्प्रभावों, साइबर अपराध, बाल विवाह, देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गई। इस दौरान करीब 350 बच्चे उपस्थित रहे।








