बस स्टैंड के समीप देर रात हुआ दर्दनाक हादसा, बस ने बाइक सवार को कुचला, बाइक सवार की मौत, बस चालक फरार

Oplus_0

बस स्टैंड के समीप देर रात हुआ दर्दनाक हादसा, बस ने बाइक सवार को कुचला, बाइक सवार की मौत, बस चालक फरार

Oplus_131072

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौकी से कुछ दूर सूर्या होटल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा मृतक की पहचान देवेंद्र पटेल निवासी पन्ना मोड़ के रूप में की गई है, जो की कपड़ा बेचने का काम करता था।

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बस स्टैंड से सवारियाँ भरकर एक बस मैहर-सतना की ओर जा रही थी। सूर्या होटल के समीप बस ने पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। युवक बस के पहिए के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई अजय बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा, जहाँ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। वही पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, हालांकि हादसे के बाद से बस चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार को गहरा सदमा दे गया, बल्कि शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले वाहनों पर भी सवाल खड़े कर गया है।

Recent Post

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व 2.0 अन्तर्गत नवीन आवासों के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को, स्थानीय कार्यक्रम मेयर इन काउंसिल सभागार में होगा आयोजित