????विश्वास की डोर???? लगभग 100 वर्षों से आप के साथ, बॉम्बे टेलर्स सूट स्पेशलिस्ट, बेहतरीन कारीगरी, पूर्ण समर्पण और सेवा से हासिल किया मकाम, कई जिलों से आते हैं लोग, कुछ नकलची लगा रहे प्रतिष्ठा पर धब्बा, पढ़े विशेष

????विश्वास की डोर????

लगभग 100 वर्षों से आप के साथ, बॉम्बे टेलर्स सूट स्पेशलिस्ट, बेहतरीन कारीगरी, पूर्ण समर्पण और सेवा से हासिल किया मकाम, कई जिलों से आते हैं लोग, कुछ नकलची लगा रहे प्रतिष्ठा पर धब्बा, पढ़े विशेष

Oplus_131072

कटनी। लगभग 100 वर्षों से कटनी जिले में स्थापित बॉम्बे ट्रेलर्स शूट स्पेशलिस्ट वैसे तो किसी पहचान का मोहताज नहीं, लेकिन उसकी नाम और प्रतिष्ठा का फायदा इन दिनों कुछ नकलची लोग भी उठा रहे हैं। यही वजह कई जिलों से बॉम्बे टेलर्स में आने वाले लोग अनजाने में नकलचियों का मोहरा बन जाते हैं। शादी विवाह का सीजन हो या फिर कोई त्यौहार ऐसे समय में ठगी होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। आपको बता दें कि लगभग 100 वर्ष पुराना बॉम्बे टेलर्स नामक प्रतिष्ठान कटनी शहर के मध्य सिल्वर टॉकीज रोड खोवा मंडी में स्थापित है और इसकी कोई अन्य शाखा भी शहर या फिर कहीं और नहीं है।

पिता ने रखी नींव

नव वर्ष के पावन अवसर पर सभी को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए बॉम्बे टेलर्स  प्रतिष्ठा के संचालक सुरेश खटवानी ने कहा की इस प्रतिष्ठान की शुरुआत उनके पिता स्वर्गीय सनमुख दास खटवानी ने लगभग 100 वर्ष पूर्व कटनी शहर में की थी। कड़ी मेहनत और बेहतरीन कारीगरी के कारण उन्होंने बॉम्बे टेलर्स की जो साख ग्राहकों के मन में बनाई उसे पिता के बाद पुत्र सुरेश खटवानी ने भली भांति संभालते हुए और बेहतर बनाया।

दूर दूर से आते हैं लोग

लगातार कई दशकों की मेहनत और बेहतरीन कारीगरी के कारण बॉम्बे टेलर्स आज भी ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। यही वजह है कि शहर के आमजन से लेकर प्रतिष्ठित व्यक्ति हो या फिर दूसरे जिलों से आने वाले लोग बॉम्बे टेलर्स में ही सूट सहित अन्य कपड़े सिलवाना पसंद करते हैं। प्रतिष्ठान संचालक सुरेश खटवानी ने अपने सभी ग्राहकों सहित जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे एक बार सेवा लेने से पहले पूरी तरह जांच पड़ताल अवश्य कर लें। कहीं मिलते हुए नाम वाले लोग उनके साथ छलावा तो नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के वे लोगों के बहकावे में ना आए। बॉम्बे टेलर्स की एकमात्र शाखा सिल्वर टॉकीज रोड में मौजूद है, उसकी कोई दूसरी शाखा नहीं, और ना ही उसने इस नाम से किसी को प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान की है। हां यह बात और है कि कुछ लोग मिलते जुलते नाम का उपयोग करके लोगों को बरगलाने का प्रयास जरुर कर रहे हैं।

????विश्वास की डोर????
लगभग 100 वर्षों से आप के साथ, बॉम्बे टेलर्स सूट स्पेशलिस्ट, बेहतरीन कारीगरी, पूर्ण समर्पण और सेवा से हासिल किया मकाम, कई जिलों से आते हैं लोग, कुछ नकलची लगा रहे प्रतिष्ठा पर धब्बा, पढ़े विशेष

कटनी। लगभग 100 वर्षों से कटनी जिले में स्थापित बॉम्बे ट्रेलर्स शूट स्पेशलिस्ट वैसे तो किसी पहचान का मोहताज नहीं, लेकिन उसकी नाम और प्रतिष्ठा का फायदा इन दिनों कुछ नकलची लोग भी उठा रहे हैं। यही वजह कई जिलों से बॉम्बे टेलर्स में आने वाले लोग अनजाने में नकलचियों का मोहरा बन जाते हैं। शादी विवाह का सीजन हो या फिर कोई त्यौहार ऐसे समय में ठगी होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। आपको बता दें कि लगभग 100 वर्ष पुराना बॉम्बे टेलर्स नामक प्रतिष्ठान कटनी शहर के मध्य सिल्वर टॉकीज रोड खोवा मंडी में स्थापित है और इसकी कोई अन्य शाखा भी शहर या फिर कहीं और नहीं है।
पिता ने रखी नींव
नव वर्ष के पावन अवसर पर सभी को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए बॉम्बे टेलर्स प्रतिष्ठा के संचालक सुरेश खटवानी ने कहा की इस प्रतिष्ठान की शुरुआत उनके पिता स्वर्गीय सनमुख दास खटवानी ने लगभग 100 वर्ष पूर्व कटनी शहर में की थी। कड़ी मेहनत और बेहतरीन कारीगरी के कारण उन्होंने बॉम्बे टेलर्स की जो साख ग्राहकों के मन में बनाई उसे पिता के बाद पुत्र सुरेश खटवानी ने भली भांति संभालते हुए और बेहतर बनाया।
दूर दूर से आते हैं लोग
लगातार कई दशकों की मेहनत और बेहतरीन कारीगरी के कारण बॉम्बे टेलर्स आज भी ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। यही वजह है कि शहर के आमजन से लेकर प्रतिष्ठित व्यक्ति हो या फिर दूसरे जिलों से आने वाले लोग बॉम्बे टेलर्स में ही सूट सहित अन्य कपड़े सिलवाना पसंद करते हैं। प्रतिष्ठान संचालक सुरेश खटवानी ने अपने सभी ग्राहकों सहित जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे एक बार सेवा लेने से पहले पूरी तरह जांच पड़ताल अवश्य कर लें। कहीं मिलते हुए नाम वाले लोग उनके साथ छलावा तो नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के वे लोगों के बहकावे में ना आए। बॉम्बे टेलर्स की एकमात्र शाखा सिल्वर टॉकीज रोड में मौजूद है, उसकी कोई दूसरी शाखा नहीं, और ना ही उसने इस नाम से किसी को प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान की है। हां यह बात और है कि कुछ लोग मिलते जुलते नाम का उपयोग करके लोगों को बरगलाने का प्रयास जरुर कर रहे हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा