नाबालिक बालिका को कुछ घंटे के अंदर दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द, ढीमरखेड़ा पुलिस की तत्परता से लौटी मुस्कान

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा नाबालिक बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आदेशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी प्रभात शुक्ला के निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक लडकी की दस्तयाबी की गई।
गत 05 अप्रैल 25 को एक महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई की उसकी लडकी उम्र 10 साल की घर से बिना बताये कही चली गई है। जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 137 (2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बालिका की तलाश के हर समय प्रयास करने निर्देशित किया गया। जिसके पालन मे नाबालिक लडकी की तलाश संभावित स्थानों पर की गई। कुछ ही घंटे में बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपूर्द किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद, उनि सुरेश चौधरी, आर. देवेन्द्र अहिरवार का विशेष योगदान रहा।