टैक्स जमा कराने के लिए अंतिम लाभदायक मौका, प्रदेश सरकार के निर्देश पर नेशनल लोक अदालत की तरह मिलेगी 100 फ़ीसदी पेनाल्टी में छूट, सिर्फ 31 मार्च तक रहेगी छूट

कटनी। मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार कटनी नगर निगम शहर के करदाताओं को अंतिम लाभदायक अवसर टैक्स जमा करने के लिए प्रदान कर रही है। 31 मार्च 2025 तक अब करदाताओं को 100 फ़ीसदी पेनाल्टी में छूट मिलेगी। अभी तक इस तरह की छूट केवल नेशनल लोक अदालत के दौरान ही करदाताओं को मिलती थी, लेकिन अब यह छूट 31 मार्च तक करदाताओं के लिए रहेगी।
बातचीत करते हुए नगर निगम के राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने कहा कि प्रदेश शासन के निर्देश पर नगर निगम में यह सुविधा करदाताओं को प्रदान की जा रही है। अब करदाताओं से 31 मार्च 2025 तक अधिकार में 100 फ़ीसदी छूट प्रदान की जाएगी। राजस्व अधिकारी श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर निगम कटनी द्वारा प्रदान किए जा रहे इस अवसर का ऐसे सभी करदाता अवश्य लाभ उठाएं जिन्होंने अभी तक बकाया कर जमा नहीं किया है। मौके का लाभ उठाते हुए कर जमा कर वे छूट प्राप्त करें।