राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्लीमनाबाद पुलिस ने लगाया पहरा, आने जाने वाले वाहनों की हो रही तलाशी, सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा विशेष अभियान

कटनी। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के उद्देश्य से एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों में कमी लाने के लिए स्लिमनाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कड़ा पहरा लगाया। पुलिस के द्वारा राजमार्ग पर वाहनों की विशेष जांच करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
कार्यवाही को लेकर स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, एसडीओपी स्लिमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में आज थाने की टीम को साथ लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की तलाशी लेने के साथ ही उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी समझाया जा रहा है। हाईवे पर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से संदेहियों से पूछताछ भी की जा रही है।