सलैया चौकी पुलिस ने 2 दिन में दो महिलाओं को तलाश कर पहुंचाया सुरक्षित घर, गुमशुदा लोगों की तलाश में लगातार सक्रियता बरत रही पुलिस

कटनी। चौकी क्षेत्र से लापता हुए लोगों की तलाश में लगातार सक्रीयता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सलैया चौकी पुलिस ने बीते दो दिनों में दो महिलाओं को खोज निकाला और उन्हें सुरक्षित उनके परिवार के पास पहुंचा दिया।
जानकारी देते हुए सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा इन दिनों क्षेत्र से लापता हुए लोगों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, मुख्यालय एसडीओपी उमराव सिंह एवं रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे के मार्गदर्शन में सलैया चौकी पुलिस लगातार तलाशी के कार्य में जुटी हुई है। इसी क्रम में गत 28 अप्रैल को चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक 24 वर्षीय महिला को तलाश कर जबलपुर कचनार सिटी से वापस लाया गया और उसे सुरक्षित उसके परिजनों को सुपुर्द किया किया गया। इसी तरह आज 29 अप्रैल को भी एक महिला को तलाश कर वापस लाया गया और परिजनों के हवाले सौंप दिया गया है। गुमशुदा लोगों की तलाश में चौकी प्रभारी श्री पांडे के अलावा सहयोगी स्टाफ भी मुख्य भूमिका निभा रहा है।