एनकेजे पुलिस ने नबालिग बालिका को तलाश कर किया परिजनो के सुपुर्द, भटकी 7 वर्षीय मासूम बालिका को मिलवाया परिवार से

Oplus_131072

एनकेजे पुलिस ने नबालिग बालिका को तलाश कर किया परिजनो के सुपुर्द, भटकी 7 वर्षीय मासूम बालिका को मिलवाया परिवार से

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में एनकेजे पुलिस को एक अपहर्ता को तलाश करने में सफलता हाथ लगी है।

पुलिस अधीक्षक श्री रंजन के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहर्ता की दस्तयाबी के निर्देश दिये गये थे, इसी तारतम्य में थाना एनकेजे क्षेत्र से विगत 12 अप्रैल 24 को अपहर्ता को तलाश करने हेतु टीम गठित किया गया। टीम द्वारा नाबालिक अपहर्ता को 14 अप्रैल 24 को अमरैया गाव कैमोर जिला कटनी से तलाश कर दस्तयाब किया गया। नबालिग अपहर्ता को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया है।

एक अन्य मामले मे गत 14 अप्रैल 25 को थाना एन.के. जे. की डायल 100 मे इवेंट के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिक लडकी उम्र करीवन 07 साल जो दुर्गा चौक मे इधर उधर भटक रही है। सूचना पर तत्काल कालर द्वारा बताये स्थान दुर्गा चौक पहुच कर बालिका से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम अनन्या एवं माता पिता का नाम दुर्गी, हरि बता रही थी, लेकिन मानसिक रुप से विकसित न होने के कारण अपना निवास स्थान नही बता पा रही थी। आसपास के लोगो से 100 डायल मे लगे आरक्षक माधव साहू की तत्परता से बालिका के माता पिता का पता लगा कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप. निरी. अनिल यादव, सउनि सहपाल परतेती, सउनि केवल उइके, सउनि मनोज कुडापे, प्र.आर. आरिफ हुसैन, आर. अर्पित पटेल, आर. माधव साहू म.सै. सरोज पिल्ले की अहम भूमिका रही।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी