नगर निगम की कार्रवाई, 28 घुमंतू गौवंशों को पहुंचाया गया कांजी हाउस, कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम का हाका दल सक्रिय
कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग हाई-वे और शहर के मुख्य सड़क मार्गों में गौवंश के स्वच्छंद विचरण और बरसात के मौसम मे पशुओं के सड़कों में जमावडे़ से होनें वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम कर सुगम यातायात और गौवंश को सुरक्षित करनें के उद्देश्य से कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी आदेश के पालन में नगर निगम की हाका टीम द्वारा रविवार की देर शाम बरगवां से बिलहरी मोड़ तक अभियान चलाकर 28 पशुओं को कांजी हाउस पहुंचाया गया।
28 घुमंतू पशु पहुंचे गौ-शाला
कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे द्वारा आवारा मवेशियों के नियंत्रण और उन्हे सुरक्षित पकड़कर कांजी हाउस में पहुंचाने के लिए हांका गैंग की टीम गठित की गई है। इसका प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी को बनाया गया है। श्री सोनी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 3 घुमंतू गौवंशों के टैग को स्कैन किया जाकर पंचनामा आदि तैयार कर क्षेत्रीय थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही प्रचलित है।
नगर निगम आयुक्त श्री दुबे ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर निराश्रित पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना और आम जनता को राहत प्रदान करना है। नगर निगम कटनी जनहित में यह कार्य कर रहा है और सभी पशुपालकों से अपने मवेशियों को निर्धारित स्थल पर बांधकर रखने तथा सुगम यातायात में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।








