जज पूर्वी तिवारी ने किया व्यवहार न्यायालय ढीमरखेड़ा में पदभार ग्रहण, वकीलों ने किया आत्मीय स्वागत

जज पूर्वी तिवारी ने किया व्यवहार न्यायालय ढीमरखेड़ा में पदभार ग्रहण, वकीलों ने किया आत्मीय स्वागत

Oplus_131072

कटनी। न्‍यायिक सेवा की गरिमा, न्‍यायालय की मर्यादा और कानून के शासन के प्रति लोगों का विश्‍वास तब और अधिक गहरा हो जाता है, जब न्‍यायालयों में नई ऊर्जा, नई सोच और जनहित की भावना से प्रेरित न्‍यायाधीशों की नियुक्ति होती है। ऐसा ही एक उत्सवमय क्षण 8 अप्रैल 2025 को ढीमरखेड़ा में देखने को मिला, जब नवनियुक्त व्यवहार न्यायाधीश पूर्वी तिवारी ने व्यवहार न्यायालय ढीमरखेड़ा में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर वकीलों, न्यायिक कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत कर न्यायपालिका में उनके आगमन को ऐतिहासिक बना दिया। न्याय की देवी के मंदिर कहे जाने वाले न्यायालय में जब कोई नवपदस्थ जज आता है, तो वहां न केवल एक नई शुरुआत होती है, बल्कि उस क्षेत्र की जनता को न्याय मिलने की नई उम्मीदें भी जागृत होती हैं। पूर्वी तिवारी, जो मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा में अपनी सख्त अनुशासनप्रियता, निष्पक्ष निर्णयों और संवेदनशील व्यवहार के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने विभिन्न जिलों में कार्यरत रहते हुए जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाए हैं। उनकी पहचान एक ऐसी न्यायाधीश के रूप में है जो कानून के दायरे में रहकर आम आदमी की समस्याओं को गंभीरता से सुनती हैं और पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने के प्रयास करती हैं। उनके पदभार ग्रहण करने से पूर्व ही वकीलों और स्थानीय लोगों में उत्सुकता थी, क्योंकि न्यायपालिका में ऐसे अधिकारियों की नियुक्ति से न्याय प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना बढ़ जाती है। न्यायाधीश पूर्वी तिवारी के पदभार ग्रहण अवसर पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने उनका गर्म जोशी से पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी