एनकेजे के ग्राम केवलारी लोकोपायलट के घर सेंधमारी, चोरों ने उड़ाई ज्वेलरी और नकदी, खेत में मिली अलमारी और घर में रखी पेटी, लाखों की चोरी से हड़कंप

एनकेजे के ग्राम केवलारी लोकोपायलट के घर सेंधमारी, चोरों ने उड़ाई ज्वेलरी और नकदी, खेत में मिली अलमारी और घर में रखी पेटी, लाखों की चोरी से हड़कंप

Oplus_131072

कटनी। जिले के एनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केवलारी में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। केवलारी निवासी रंजीत पटेल के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों की ज्वेलरी व नकदी लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर के सदस्य गर्मी के कारण छत पर सो रहे थे। गत देर रात चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब परिजनों की आंख खुली, तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। चोरों ने अलमारी और पेटी को खंगालकर पूरा घर तहस-नहस कर दिया। कुछ सामान खेत में बिखरा हुआ पाया गया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर लंबे समय तक घर में रहे और पूरी योजना के तहत चोरी की।

बताया जा रहा है कि यह मकान किसी लोको पायलट का है और घर में शादी के चलते बड़ी रकम रखी गई थी। चोरी की कुल रकम लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है, जिसमें दो सोने की अंगूठियां, दो सोने की चैन और नकदी शामिल हैं।

इस पूरे मामले पर एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया जांच हेतु पलिस टीम मौके पर भेजी गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लगभग कितने की चोरी हुई है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और रात्रि गश्त सख्त करने की मांग की है।

7k Network

Recent Post