क्या करें और क्या न करें इसे लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक, पुलिस एवं प्रशासन ने धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की चर्चा

कटनी। आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आंतरिक सुरक्षा एवं आपातकाल के दौरान नागरिक सामाजिक संगठनों द्वारा अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने कहा की कोई भी महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति आम नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग के बिना शत प्रतिशत पूर्ण नहीं हो सकती। चाहे वह देश की बाहरी सुरक्षा हो या आंतरिक सुरक्षा। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रोजेक्टर डिस्प्ले के माध्यम से ऑडियो वीडियो क्लिप के माध्यम से ब्लैक आउट होने पर “क्या करें एवं क्या ना करें” के संबंध में जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान “क्या करें एवं क्या ना करें” मुख्य विषय वस्तु रही। वर्तमान युद्ध तनाव माहौल में ब्लैकआउट के दौरान करने वाली कार्यवाहियों पर चर्चा हुई। आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने हेतु साइबर सतर्कता संबंधी जानकारी दी गई। राष्ट्रहित एवं राष्ट्र सुरक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी को सोशल मीडिया में साझा न करने एवं गोपनीयता बनाए रखने की अपील पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, एडीएम श्रीमती साधना परस्ते, डी.एस.पी अजाक प्रभात शुक्ला, डीएसपी हैडक्वाटर उमराव सिंह सहित पुलिस एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।