100 देशभक्तों ने स्वेच्छा से सेवा देने के लिए किया नामांकन, बाकल थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

कटनी। भारत-पाक के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल को लेकर आंतरिक सुरक्षा मजबूत बनाने के लिए बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल के द्वारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्राम सरपंच, पंच, सचिव व स्वैच्छिक सेवा के नामांकन कर्ता एवं स्थानीय पेट्रोल पंप संचालक, गैस गोदाम संचालक, डीजे साउंड संचालक, टेंट संचालक, मेडिकल संस्थान संचालक, किराना दुकानदार एवं वस्त्र विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया था।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, एसडीओपी स्लिमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल द्वारा मौजूद लोगों को आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। इस दौरान 100 देशभक्तों ने स्वैच्छिक सेवा देने के लिए फार्म भी भरे।