आंतरिक सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने स्लिमनाबाद पुलिस ने ग्राम कौड़िया में की बैठक, बनाए गए नागरिक सुरक्षा सदस्य

आंतरिक सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने स्लिमनाबाद पुलिस ने ग्राम कौड़िया में की बैठक, बनाए गए नागरिक सुरक्षा सदस्य

Oplus_131072

कटनी। भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए एवं मध्य प्रदेश सरकार के आदेश पर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया एवं नायब तहसीलदार स्लीमनाबाद राजकुमार नामदेव द्वारा आज 12 मई 25 को थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़ियां मे स्थानीय नागरिकों एवं गणमान्य लोगों की बैठक ली गई।

बैठक में वर्तमान हालातो को देखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, नागरिको के साथ आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक चर्चाएं की गई। वर्तमान स्थिति के अनुकूल किसी खतरनाक स्थिति में जिसमें क्षतिग्रस्त होने पर जो व्यवस्थाएं आवश्यक हैं, उनके लिए सजग रहकर जागरूक करना एवं माॅक ड्रिल के समय ब्लैक आउट होने पर किसी भी प्रकार की रोशनी अपने घरों पर न करने साथ ही आवश्यक दस्तावेज, कुछ खाने पीने की सुखी सामग्री, आवश्यक दवाइयां, मोबाइल चार्ज, पावर बैंक सभी साथ में रखने और सोशलमीडिया पर गलत सूचना अफवाहें न डालने एवं समाज में किसी भी प्रकार के तनावपूर्ण वातावरण का निर्माण न करने जैसी महत्वपूर्ण बातों के विषय में लोगों को बताया गया। साथ ही साइबर फ्रॉड से बच कर रहने, किसी भी प्रकार की संदिग्ध स्थिति या युद्ध से संबंधित उपकरण कहीं देखे जाने या पाए जाने पर इसकी सूचना पुलिस को देने। साथ ही लोगों को यह भी बताया क्या की शासन प्रशासन द्वारा यदि आपको किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की बात कही जाए तो बताए गए स्थान पर परिवार जनों के साथ गंभीरता पूर्वक जाना निश्चित करें एवं नागरिक सुरक्षा सदस्य के रूप मे भर्ती होने का प्रार्थना पत्र भराये गये।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला