बरही पुलिस ने मारी अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर रेड, 2 हजार 850 किग्रा अवैध महुआ लाहन कराया नष्ट, कार्रवाई से हड़कंप

कटनी। नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे द्वारा थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव एवं थाना बरही के बल के साथ मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही को अंजाम दिया। आपको बता दें किचैत्र नवरात्र के बाद कच्ची महुआ शराब विक्रय हेतु भारी मात्रा में शराब बनाने की तैयारी चल रही थी। बरही पुलिस ने सूचना के आधार पर पारधी समुदाय बहुल गांव खिरहनी में रेड कार्यवाही की। रेड के दौरान भारी मात्रा में 190 कंटेनर (डिब्बों) जिनमें प्रत्येक कंटेनर में 15 kg कुल मात्रा 2850 किलो महुआ लाहन कीमत लगभग 2 लाख 85 हजार रुपए का मौके पर जप्त कर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेन्द्र धार्वे, थाना प्रभारी बरही निरी. शैलेंद्र सिंह यादव, एसआई विनोदकांत सिंह, एएसआई दिनेश गौतम, प्रआर अजय पाठक, सतीश हल्दकार, उदय पाल सिंह, आर विवेक, अवधेश प्रताप सिंह, आर चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।