बारडोली फ्यूचर फाउंडेशन का दसवां रक्तदान शिविर संपन्न, विधायक श्री जायसवाल ने किया रक्तदान, 225 यूनिट रक्त संग्रहित

बारडोली फ्यूचर फाउंडेशन का दसवां रक्तदान शिविर संपन्न, विधायक श्री जायसवाल ने किया रक्तदान, 225 यूनिट रक्त संग्रहित

Oplus_131072

कटनी। बारडोली फ्यूचर फाउंडेशन का दसवां रक्तदान शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंचे । रक्तदान शिविर में जिले में सर्वाधिक रक्तदान का रिकॉर्ड बना, यहां अभी तक 225 से अधिक लोग रक्तदान कर चुके हैं।

विधायक संदीप जायसवाल के पुत्र सिद्धार्थ जायसवाल के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक एवं उनके सभी परिवारजनों द्वारा भी रक्तदान किया गया। बड़ी संख्या में समाज सेवी संस्थाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। शासकीय अस्पताल के सहयोगी जनों ने भी रक्तदान किया। और शिविर के दौरान केक काटकर  सिद्धार्थ जायसवाल का जन्मदिन भी शासकीय अस्पताल में ही मनाया गया।

इस अवसर पर कटनी हेल्थ व ब्लड डोनर सोसायटी,  मिलन संस्था व अनेक समाज सेवी संगठनों द्वारा सहभागिता दी गई।

इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी,  जिला चिकित्सालय परिवार के चिकित्सक व रक्त केंद्र के कर्मचारी, पुलिसकर्मी एवं  पत्रकार बंधु सक्रियता के साथ उपस्थित रहे।

Recent Post