ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में दो बस की भिड़ंत, बस में सवार 20 यात्री घायल, विभिन्न वाहनों से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में दो बस की भिड़ंत, बस में सवार 20 यात्री घायल,  विभिन्न वाहनों से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

Oplus_131072

कटनी। के थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र में सिलौड़ी गाँव में दो बस की टक्कर हो जाने से 20 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 21-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/10 स्टाफ सैनिक देवेन्द्र बाजपई, सैनिक राजकुमार परोहा एवं पायलेट इन्द्रराज पौराणिक ,तेजभान सिंह ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दो बस की आमने-सामने टक्कर हो जाने से 20 व्यक्ति घायल हो गए थे। डायल-112/100 जवानों ने सभी घायलों को दो एफ़ आर व्ही वाहनों एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर उमरियापान अस्पताल में भर्ती करवाया एवं गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय कटनी भिजवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला