वाहनो की बैटरी चोरी करने वाले चोरो को बाकल पुलिस ने दबोचा

वाहनो की बैटरी चोरी करने वाले चोरो को बाकल पुलिस ने दबोचा

Oplus_131072

कटनी।  पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे थाना बाकल अन्तर्गत वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम बाकल में अज्ञात चोरो द्वारा वाहनो की 02 बैटरी कीमती 13400/- रूपये चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर चोरो की तलाश के लिए टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। संदेही आरोपी मनीष पटेल पिता भिल्ली उर्फ रामनाथ पटेल उम्र 19 साल निवासी बाकल थाना बाकल से  पूछताछ करने पर उसने 02 बैटरी कीमती 13400/- रूपये की चोरी करना बताया। उक्त आरोपी ने बताया की उसका एक साथी एक अन्य वाहन की बैटरी चुरा कर फरार हो गया है। प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी की धर-पकड़ जारी है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, उनि बीएल ठाकुर, प्रआर. अवधेश मिश्रा, प्रआर शिवसिंह, आर. सूरलाल, आर. अंकित, सैनिक अशोक तिवारी की विशेष भूमिका रही।

Recent Post