बहोरीबंद पुलिस ने 14 घंटे के अंदर चोरी गया टैक्टर किया बरामद

बहोरीबंद पुलिस ने 14 घंटे के अंदर चोरी गया टैक्टर किया बरामद

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने संबंधी चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ० संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही कर ग्राम झरौली एवं बंदरचुहा मंदिर के बीच तालाब के किनारे से चोरी गया टैक्टर बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक विगत 19 मार्च 2025 को थाना बहोरीबंद में आशीष सेन पिता सुमेरा सेन उम्र 26 वर्ष निवासी कुंआ थाना बहोरीबंद ने रिपोर्ट किया कि 18 मार्च 25 की रात्रि करीबन 01 बजे मेरा डाईवर मेरी दुकान आशीष टेडर्स के सामने टैक्टर को खडा कर चाबी मुझे देकर चला गया था। जब मैं सुबह करीब 07 बजे सोकर उठा तो मुझे टैक्टर खडा नही दिखा। फिर आसपास एवं गांव मोहल्ले में तलाश किया था और फायनेंस एजेंसी से पता किया। फायनेंस कंपनी द्वारा भी मेरा टैक्टर नही ले जाना बताया गया। मेरा टैक्टर का नंबर पंजीयन क्रमांक MP 21 AB 3309 है। मेरा टैक्टर कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरी दुकान आशीष ट्रैडर्स के सामने से चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर बहोरीबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम झरौली एवं बंदरचुहा मंदिर के बीच तालाब के किनारे से चोरी गया टैक्टर MP 21AB 3309 कीमती 4,50,000 रूपये को बरामद किया गया।

कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह प्र०आर० रमेश सिंह, आर0 अतुल श्रीवास्तव आर0 दीपक सिंह की विशेष भूमिया रही।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला