जानकारी लगते ही टीमों को किया तैनात, महज चार घंटे के कारण अपरह्नता के पास पहुंची रंगनाथ नगर पुलिस, बालिका सुरक्षित वापस पहुंची घर

कटनी। आपरेशन मुस्कान के तहत अपर्हत बालिका को महज 4 घंटे की भीतर रंगनाथ नगर पुलिस ने दस्तयाब कर सुरक्षित परिवार के पास पहुंचाया है।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपहृत बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में गत 10 जून की सुबह 07 बजे थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई की उसकी 15 वर्षीय बेटी 09 जून की सुबह 11 बजे से लापता है। जिसका कोई पता नही चल रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी नेहा पच्चीसिया को घटना की जानकारी दी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तुरंत टीम को शहर के विभिन्न स्थानो एंव थाना क्षेत्र के मंदिरो, शहर के सभी स्टेशनों में तलाश हेतु भेजा गया। सभी जगह गुमशुदा बालिका के संबध में पूछताछ की गई। कड़ी मशक्कत के बाद मुड़वारा स्टेशन के पास से महज शिकायत मिलने के महज चार घंटे के अंदर अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया एवं सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया। परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई।
कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आर. असंत धुर्वे, प्र.आर. रामपाल बागरी, प्र.आर. उमारमन बागरी, आरक्षक वीरेंद्र,।महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि, आरती सैयाम, रमजान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।