बाइक चुराने के बाद छिपा दी थी झाड़ियां में, एनकेजे पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, झाड़ियों से बाइक बरामद

कटनी। वाहन चोरी के मामले में एनकेजे पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा, संतोष डेहरिया अति पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं नेहा पच्चीसिया नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में सफलता हासिल की है।
घटना की जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि गत 20 अप्रैल 25 को पंकज कुमार द्विवेदी पिता पुरुप्पोतम द्विवेदी उम्र 26 साल निवासी दुबे कॉलोनी ने एन.के. जे. थाने में शिकायत दर्ज कराई की घर के बाहर खड़ी उसकी पल्सर मोटर साईकिल को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। आसपास तलाश किया पर पता नही चल सका। शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मोटर साईकिल के संबंध में क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर मोटर साईकिल तलाश शुरू की गई। आज 07 जून 2025 को मुखबिर से सूचना मिली की सीसीटीव्ही से प्राप्त फोटो के हुलिये जैसे दो व्यक्ति शनि मंदिर के पास बैठे है। सूचना पर तत्काल मोके पर रवाना होकर एनकेजे थाने की पुलिस ने दोनो व्यक्तियो को घेरा बंदी कर पकडा। जिसे अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम विकाश भुमिया पिता अनिल भुमिया उम्र 19 साल निवासी सॉईमंदिर के पास छोटी खिरहनी थाना एन.के. जे. कटनी एवं अभय उर्फ मंजा भुमिया पिता राजेश भुमिया उम्र 20 साल निवासी सॉईमंदिर के पास छोटी खिरहनी थाना एन.के.जे.कटनी का बताया। कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म करना स्वीकारते हुए बताया कि एक काले रंग की पल्सर को उन्होंने दुवे कॉलोनी से चोरी किया था, जिसे अभय उर्फ मंजा भुमिया ने बाबा घाट पेट्रोल पंप के पास बने तलाब के झाड़ियों में छिपा दिया था। आरोपी द्वारा बताये स्थान पर जाकर विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गई। दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. अनिल यादव, प्र०आर० गणेश दत्त मिश्रा, प्रहलाद सैयाम, प्र.आर. प्रमोद सिंह, आर. राजेश काछी, आर. राजेन्द्र पटेल की। महत्वपूर्ण भूमिका रही।