समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों पर हुई कार्यवाही, जिला पंचायत सभागार मे आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने की समीक्षा

समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों पर हुई कार्यवाही, जिला पंचायत सभागार मे आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने की समीक्षा

Oplus_131072

कटनी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत द्वारा समूह गठन, बैंक खाते, लोकोस एप मे प्रविष्टियॉ एवं डिजिटल आजीविका रजिस्टर, लखपति दीदी इनिशिएटिव कार्यक्रम, समूह को प्रदाय किये जाने हेतु सामुदायिक निवेश निधि एवं चक्रीय राशि विषय की गहन समीक्षा की गई। समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।

इन पर हुई कार्यवाही

समीक्षा बैठक के दौरान समूहो के बैंक खाते, प्रोफाइल अपडेशन मे अपेक्षित  प्रगति न होने पर अजय पाण्डेय विकासखण्ड प्रबंधक, सुधीर कुमार बिंद, एकलव्य मरावी  सहायक विकासखण्ड प्रबंधक ढीमरखेडा का 15 दिवस का मानदेय कटौत्रा व अनुबंध समाप्ति का नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देर्शित किया गया है । साथ ही जनपद पंचायत बडवारा मे पदस्थ सूर्यप्रताप सिंह बघेल विकासखण्ड प्रबंधक, कैलाश चंद्र वर्मा, अमित सिंह, सुशीला सिंह सहायक विकासखण्ड् प्रबंधक को 15 दिवस अवैतनिक एवं सेवा समाप्ति हेतु नोटिस जारी किये जाने व राजकुमार त्रिपाठी, तौफिक अहमद सहायक विकासखण्ड प्रबंधक बहोरीबंद का मिशन कार्याे मे वांछित प्रगति न करने पर अग्रिम आदेश तक मानेदय रोके जाने के निर्देश दिए।बायो मेट्रिक डिवाइस से होगी उपस्थिति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गेमावत ने जनपद पंचायत  ढीमरखेडा एवं बडवारा मे पदस्थ समस्त मिशन अमले की उपस्थिति बायोमेट्रिक डिवाइस से दर्ज किये जाने के निर्देश दिए।

बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सामुदायिक संगठनो के पदाधिकारियो को  जिन्हे पद पर रहते हुए 2 वर्ष हो चुके है उन्हे् रोटेशन के आधार पर 31 मई  तक परिवर्तित करने हेतु विकासखण्ड  प्रबंधक को निर्देशित किया गया।,

इनकी रही उपस्थिति

शबाना बेगम जिला परियोजना प्रबंधक, जिला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यरत अमला  व सभी विषयों के जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला