सेंट पॉल विद्यालय, कटनी में अनियमितताओं के विरुद्ध ABVP ने सौंपा ज्ञापन

कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कटनी स्थित सेंट पॉल विद्यालय में हो रही विभिन्न अनियमितताओं के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए विद्यालय प्रशासन को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा। परिषद ने यह कदम अभिभावकों और जागरूक नागरिकों के गहन आक्रोश को संज्ञान में लेते हुए उठाया है।
जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन में विद्यालय प्रशासन का ध्यान विशेष रूप से निम्न लिखित बिंदुओं पर आकर्षित किया गया है। विद्यालय में बहुसंख्यक हिंदू विद्यार्थियों की उपस्थिति के बावजूद एक धर्म विशेष से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जो अनुचित है। विद्यालय को धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का पालन करते हुए सभी धर्मों के प्रति समान सम्मान बनाए रखना चाहिए।
प्रतिवर्ष फीस में अत्यधिक वृद्धि कर अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव डाला जा रहा है, जो अस्वीकार्य है। विद्यालय में पूर्णत: धर्मनिरपेक्ष वातावरण सुनिश्चित किया जाए। फीस वृद्धि पर नियंत्रण रखते हुए शुल्क निर्धारण में पारदर्शिता बरती जाए। प्रवेश प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाया जाए, किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को समाप्त किया जाए। केवल पाठ्यक्रम अनुसार आवश्यक पुस्तकों की ही खरीद अनिवार्य की जाए, अनावश्यक व्यावसायिक दबाव न बनाया जाए।
जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने विद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन मांगों पर शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो परिषद उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर विधिक कार्यवाही हेतु बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर विभाग संयोजक सीमांत दुबे, नगर मंत्री संजय कुशवाहा, सृजन चौदहा, अवध पांडेय, प्रभात तिवारी, हर्ष तिवारी, पारस पटेल, राहुल दुबे, यश दुबे, अंकित हल्दकार, शुभेक्षु शुक्ला, नितिन साहू, योगेश श्रीवास, व्योम चौबे, आयुष तोमर, विनायक गौतम, प्रशांत राजभर, मुकेश निगम, अभय सोनी, सिद्धार्थ गौतम, प्रभात साहू सहित अनेक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने विद्यालय प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक पहल करने की अपेक्षा व्यक्त की है, ताकि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
