राजस्थान महिला मंडल ने 21 से 26 अप्रैल तक किया कला कार्यशाला का सफल आयोजन

राजस्थान महिला मंडल ने 21 से 26 अप्रैल तक किया कला कार्यशाला का सफल आयोजन

Oplus_131072

कटनी। राजस्थान महिला मंडल द्वारा विगत 21 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक एक विशेष कला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को पारंपरिक एवं आधुनिक कलाओं में दक्ष बनाना था।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को विभिन्न कलाओं जैसे बोहो आर्ट, क्ले आर्ट तथा मधुबनी आर्ट की बारीकियाँ सिखाई गईं। कार्यशाला में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनमें छिपी प्रतिभाओं को निखारना था। मंडल की अध्यक्षा श्रीमती हंसा  अजय खण्डेलवाल ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

सचिव आरती तोलासरिया, कोषाध्यक्ष सपना सरावगी एवं मीडिया प्रभारी श्रेहा खण्डेलवाल ने बताया की समाज में ऐसे कार्यक्रम होने से समाज सशक्त होता है और नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है।

इस कार्यक्रम में बच्चों में लक्ष्य, नायरा नताली, भूमि, सान्या, अनंत, वन्या, मायरा, प्रियम, अद्रित, प्रथम, अर्थ के साथ ही अन्य अनेको बच्चों ने सहभागिता ली साथ ही राजस्थानी महिला मंडल की मुख्य मार्गदर्शिकाएं एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला