निगमायुक्त श्री दुबे ने की ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाओं की समीक्षा, बोले आयुक्त शेष आवंटित भू-खण्ड धारक 7 दिवस में प्राप्त करें भवन अनुज्ञा

निगमायुक्त श्री दुबे ने की ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाओं की समीक्षा, बोले आयुक्त शेष आवंटित भू-खण्ड धारक 7 दिवस में प्राप्त करें भवन अनुज्ञा

Oplus_131072

कटनी। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने मंगलवार 29 अप्रैल को शहर विकास के महत्वपूर्ण विषय ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की।

बैठक में श्री दुबे ने योजना क्रमांक 20 ट्रांसपोर्ट नगर में सीमांकन हेतु संबंधित उपयंत्री को पुनः पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में गेट एवं शेष पहुँच मार्ग में डामरीकरण कर कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया है।

7 दिवस में भवन अनुज्ञा प्राप्त करें शेष आवंटित भू-खण्ड धारक

बैठक में आयुक्त श्री दुबे ने संबंधित उपयंत्री को ट्रांसपोर्ट नगर में शेष आवंटित भू खण्ड धारकों को अंतिम रूप से नोटिस जारी कर लीज़ रेंट जमा करते हुए 7 दिवस के अंदर भवन अनुज्ञा प्राप्त कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाने के संबंध में निर्देश दिए है।

विदित हो ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी में सभी ट्रांसपोर्टर्स को नगर निगम से संबंधित सर्व सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा सके, साथ ही व्यवसाय संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इस हेतु सभी समुचित व्यवस्थाएँ जैसे सड़क मरम्मत, सफ़ाई, प्रकाश पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन इत्यादि कार्य कराया गया है।ताकि ट्रांसपोर्टर ट्रांसपोर्ट नगर से व्यवसाय का संचालन कर सकें।

इनकी रही उपस्थिति

उक्त बैठक में कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहा यंत्री आदेश जैन, सहा राजस्व अधिकारी सागर नायक, विधि अधिकारी वरुणेश मिश्रा, उपयंत्री शैलेंद्र प्यासी, मोना करेरा, जे.पी बघेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों  की मौजूदगी रही।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला