बिना कारण किसी को भी हवालात में न रखें, नवागत एसपी श्री विश्वकर्मा ने विजयराघवगढ़ थाने का किया निरीक्षण, वन टू वन चर्चा कर दिए निर्देश

कटनी। नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले में पारदर्शी एवं सशक्त कानून व्यवस्था स्थापित करने, आम नागरिकों में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास बनाए रखने तथा जनसमस्याओं के शीघ्र एवं वैधानिक समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज विजयराघवगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने औचक निरीक्षण के दौरान बंदीगृह चेक किया, तथा बंदियों की सुरक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी एस.ओ.पी. के अनुपालन के सख्त निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि बिना कारण किसी बंदी को हवालात में न रखा जाए।
इसके अलावा एसपी श्री विश्वकर्मा ने थाने में संधारित आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, निगरानी, बदमाश रजिस्टर को चेक किया। लंबित मर्ग एवं लंबित अपराधों को देखा तथा लंबित मर्ग एवं अपराधों का विधि-अनुरूप समयावधि में त्वरित, वैधानिक निराकरण करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने थाने में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वन-टू-वन चर्चा की तथा थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने व त्वरित, वैधानिक कार्यवाही करने तथा आम जनता एवं नागरिकों से सौम्यता और शालीनता के साथ संवाद करने के स्पष्ट निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धारवे, थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ एवं अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।