गांजे की थैली के साथ स्कूल के पास खड़ी थी शातिर महिला, बिलहरी पुलिस ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार

गांजे की थैली के साथ स्कूल के पास खड़ी थी शातिर महिला, बिलहरी पुलिस ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय व उनके सहयोगी स्टाफ ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया परोहा के पास एक महिला को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। महिला अपने हाथ में एक काले रंग का पिट्ठू बैग लिए हुए खड़ी थी, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगी। जिसे मौके पर उपस्थित महिला स्टाफ द्वारा पकड़कर चेक किया गया। पकड़ी गई घिंशु बाई पति स्व. बट्टी लाल कुशवाहा उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया परोहा चौकी बिलहरी के पास मिले काले रंग के पीट्टू बैग में 1 किलो 269 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। उक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक राम सिंह, प्र आर. धर्मेंद्र यादव, संतोष प्रजापति, प्रआर. सविता, आर.विकास का सराहनीय योगदान रहा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post