स्कूली वाहनों की जांच के लिए यातायात एवं आरटीओ ने चलाया अभियान, दो दर्जन से अधिक वाहनों की हुई जांच
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आज यातायात पुलिस एवं आरटीओ टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बिलहरी नाका में स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में 25-30 स्कूली वाहन चेक किए गए, जिसमें से 10 स्कूली वाहनों के वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर नियम विरुद्ध वाहन चलाते पाए गए। बिना बीमा, बिना प्रदूषण, बिना परमिट इत्यादि के पकड़े गए वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश करने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय, सूबेदार संजीव रावत, सूबेदार सोनम उईके, उनि0 राजकुमार झारिया, सउनि0 अशोक सिंह एवं अन्य यातायात स्टाफ तथा आरटीओ स्टाफ उपस्थित रहा।








