नवांकुर संस्थाओं की क्षमता वृद्धि के लिए दिया प्रशिक्षण, विषय विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव, योजनाओं की दी जानकारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित अतिथियों ने प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

नवांकुर संस्थाओं की क्षमता वृद्धि के लिए दिया प्रशिक्षण, विषय विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव, योजनाओं की दी जानकारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित अतिथियों ने प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

Oplus_131072

कटनी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कटनी द्वारा नवांकुर संस्थाओं के क्षमता वृद्धि के लिए समृद्धि योजना अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण बिजौरी के मानव जीवन विकास समिति प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के अलग अलग विकास खंडों के 30 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रशिक्षण का शुभारंभ भारत माता और सरस्वती माता का पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार, जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके पूर्व एनजीओ पाठशाला संचालक परशुराम तिवारी ने स्वावलंबन ग्राम और जैविक खेती विषय पर प्रशिक्षण दिया। आनंद विभाग डीपीएल अनिल कांबले ने व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया। उद्यानिकी विभाग से प्रीति झारिया ने उद्यानिकी विभाग की जानकारी के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। डाइट व्याख्याता राजेंद्र असाटी ने नेतृत्व विकास को लेकर विस्तार से बताया। विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग और परिषद के एमआईएस पर डाटा अपडेशन को लेकर विस्तार से समझाते हुए प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कराया जाकर उपलब्ध संसाधनों, संरचना और किये गए कार्यों से अवगत कराया। जबकि पहले दिवस जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ तेज सिंह केशवाल ने प्रशिक्षण संबधी जानकारी और प्रस्तावना प्रस्तुत किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने साइबर अपराध, यातायात जागरूकता की जानकारी देते हुए स्वयं जागरूक होकर आम जनों को भी जागरूक करने का आवाहन किया। पशु चिकित्सक डॉ. रवि कटारिया ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। एनजीओ पाठशाला संचालक परशुराम तिवारी ने आदर्श ग्राम की अवधारणा एवं सामुदायिक सहभागिता विषय प्रशिक्षण दिया। मानव जीवन विकास समिति सचिव निर्भय सिंह ने स्वैच्छिक संगठनों के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नवीन नियमावली एवं दस्तावेजीकरण को लेकर प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर बड़वारा थाना प्रभारी केके द्विवेदी, निरीक्षक डीसीबी ब्रजभान सिंह, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्रा, नंदिनी वाटिया, आरती गुप्ता, बबिता शाह, लेखापाल रविकांत श्रीवास्तव, पुष्पलता, मथुरा दाहिया आदि की उपस्थिति रही।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित