अवैध शराब सहित युवक को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, स्लिमनाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकाक्षा चतुवेर्दी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। स्लिमनाबाद पुलिस ने ग्राम बड़खेड़ा भरदा से तुलसी राम पिता राममिलन जायसवाल उम्र 50 साल निवासी बड़खेड़ा भरदा थाना स्लीमनाबाद के कब्जे से 22 पाव देशी प्लेन 44 पाव मसाला लाल शराब कुल 66 पाव कीमती करीब 6600 रूपये की अवैध शराब रखे हुए गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। अवैध शराब पकड़ने मे उनि किशोर द्विवेदी, उनि काशिराम झारिया, प्र.आर. युसुफ शेख, सोने सिंह की। महत्वपूर्ण भूमिका रही।
