झमाझम बारिश के बीच निकली तिरंगा यात्रा,।जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह और सांसद श्री शर्मा ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झमाझम बारिश के बीच निकली तिरंगा यात्रा,।जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह और सांसद श्री शर्मा ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कटनी। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्‍छता: स्‍वतंत्रता का उत्‍सव, स्‍वच्‍छता के संग अभियान के तहत बुधवार को फारेस्‍टर प्‍ले ग्राउंड पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍टेडियम पूरी तरह तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया, जहां तिरंगा पदयात्रा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के हौसले और उत्‍साह को यहां हो रही झमाझम बारिश भी डिगा नहीं सकी और अंतत: झमाझम बारिश को बौना साबित कर हजारों छात्र-छात्राओं, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों व शासकीय कर्मी ने तिरंगा पदयात्रा में शामिल हुये। तिरंगा पद यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के परिवहन एवं स्‍कूल शिक्षा मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह और खजुराहो सांसद विष्‍णुदत्‍त शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, निगमायुक्त नीलेश दुबे, मेयर इन काउन्सिल सदस्य सुभाष साहू, बीना संजू बैनर्जी, पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, महामंत्री सुनील उपाध्याय, सुरेश सोनी, रौनक खंडेलवाल, आशीष गुप्ता, पर्यावरणविद् एवं मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह सहित बड़ी संख्‍या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, नागरिकों, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों, विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं और गण्‍मान्य प्रबुद्धजनों की मौजूदगी रही। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पंडित दीनदयाल स्‍टेडियम फारेस्टर प्ले ग्राउंड से किया गया। यह यात्रा एसबीआई तिराहा, थाना तिराहा (अहिंसा तिराहा), गांधी द्वार, जैन मंदिर, खेरमाई मंदिर, घंटाघर, किराना बाजार, सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, सुभाष चैक, यूनियन बैंक चैराहा, मोहन टॉकीज रोड एवं इंद्र पैलेस होटल से होते हुए वापस फारेस्टेर ग्राउंड पहुंची जहां तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।
विशाल एवं भव्‍य तिरंगा यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब से समूचा शहर तिरंगामय रहा। जहां हाथों में लहराते तिरंगों के बीच भारत माता और अमर शहीदों के गगनभेदी नारों ने पूरे वातावरण को देश प्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। तिरंगा यात्रा में सहभागियों के हौसले और उत्‍साह के आगे बारिश भी बौनी साबित हुई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post