शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ शानदार समापन, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी मनमोहक प्रस्तुति

कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का गुरुवार 14 नवंबर 2024 को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति में समापन हुआ।
इस दौरान एस डी एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात खास तौर पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की छात्राओं को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को बहुउपयोगी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का अश्वासन दिया और उनसे उपलब्ध संसाधनों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता प्रारंभ के पूर्व प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने जिले के अनेक महाविद्यालयों से आये हुए प्राचार्यों, दल प्रभारियों, और छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्रतिभागियों के भीतर अनंत संभावनाएं हैं। आप अपनी संपूर्ण प्रतिभा का बेहिचक प्रदर्शन करें।
छात्राओं ने सांस्कृतिक विधा के अंतर्गत एकल गायन शास्त्रीय, एकल गायन पाश्चात्य, एकल गायन सुगम, वादन परकुशन, वादन नान परकुशन, समूह गायन पाश्चात्य, समूह गायन भारतीय, समूह नृत्य व लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन एवं लोक गीत की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
गुरुवार की प्रतियोगिताओं के प्रतिवाद समिति में श्री अमिताभ पाण्डेय, डॉ. हेमलता गर्ग एवं डॉ विनय वाजपेयी, डॉ. सुषमा श्रीवास्तव की उपस्थिति गरिमामयी रही।
इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. किरण खरादी मौजूद रहे। साथ ही प्रतियोगिताओ के निर्णायकगण महेश कुमार सैनी, रमाकांत दुबे, प्रीति पाण्डेय का भी हार्दिक स्वागत करते हुए इनके गायन एवं नृत्य से जुड़े अनुभव की सराहना की।
विभिन्न विधाओं में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी ,शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, शासकीय महाविद्यालय बरही, शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद, शासकीय महाविद्यालय सिलौडी, शासकीय महाविद्यालय उमरियापान, टेवाईट कॉलेज कटनी, साईनाथ कॉलेज कटनी, शासकीय महाविद्यालय रीठी, शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़, शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेडा, नालंदा साइंस कॉलेज कटनी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इसके पूर्व कलेक्टर एवं जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय कन्या महाविद्यालय श्री यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ शानदार समापन, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी मनमोहक प्रस्तुति
कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का गुरुवार 14 नवंबर 2024 को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति में समापन हुआ।
इस दौरान एस डी एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात खास तौर पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की छात्राओं को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को बहुउपयोगी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का अश्वासन दिया और उनसे उपलब्ध संसाधनों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता प्रारंभ के पूर्व प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने जिले के अनेक महाविद्यालयों से आये हुए प्राचार्यों, दल प्रभारियों, और छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्रतिभागियों के भीतर अनंत संभावनाएं हैं। आप अपनी संपूर्ण प्रतिभा का बेहिचक प्रदर्शन करें।
छात्राओं ने सांस्कृतिक विधा के अंतर्गत एकल गायन शास्त्रीय, एकल गायन पाश्चात्य, एकल गायन सुगम, वादन परकुशन, वादन नान परकुशन, समूह गायन पाश्चात्य, समूह गायन भारतीय, समूह नृत्य व लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन एवं लोक गीत की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
गुरुवार की प्रतियोगिताओं के प्रतिवाद समिति में श्री अमिताभ पाण्डेय, डॉ. हेमलता गर्ग एवं डॉ विनय वाजपेयी, डॉ. सुषमा श्रीवास्तव की उपस्थिति गरिमामयी रही।
इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. किरण खरादी मौजूद रहे। साथ ही प्रतियोगिताओ के निर्णायकगण महेश कुमार सैनी, रमाकांत दुबे, प्रीति पाण्डेय का भी हार्दिक स्वागत करते हुए इनके गायन एवं नृत्य से जुड़े अनुभव की सराहना की।
विभिन्न विधाओं में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी ,शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, शासकीय महाविद्यालय बरही, शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद, शासकीय महाविद्यालय सिलौडी, शासकीय महाविद्यालय उमरियापान, टेवाईट कॉलेज कटनी, साईनाथ कॉलेज कटनी, शासकीय महाविद्यालय रीठी, शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़, शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेडा, नालंदा साइंस कॉलेज कटनी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इसके पूर्व कलेक्टर एवं जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय कन्या महाविद्यालय श्री यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, द्वीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।