मुख्यमंत्री के आगमन पर शहर में रहेंगी विशेष यातायात व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल एवं शहर में रहेगी नो एंट्री

मुख्यमंत्री के आगमन पर शहर में रहेंगी विशेष यातायात व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल एवं शहर में रहेगी नो एंट्री

कटनी। आगामी 23 अगस्त को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ0 मोहन यादव का कटनी आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के आगमन एवं कार्यक्रम को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था इस तरह निर्धारित की गई है।
23 अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन पर माधवनगर गेट से विश्राम बाबा गेट तक का मार्ग पूर्णतः बंद (नो व्हीकल जोन) रहेगा। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग माधवनगर गेट से पंचायत तिराहा, टांगा स्टैंड, आहूजा कॉलोनी, इमलिया होते हुए पीरबाबा की ओर जा सकेंगे। पीरबाबा से शहर की ओर आने वाले कमर्शियल वाहन (लोडर, पिकअप) जेल मोड़, इमलिया, टांगा स्टैंड, पंचायत तिराहा, माधवनगर गेट होते हुए जाएंगे। पीरबाबा बायपास से शहर एवं शहर से पीरबाबा बायपास की ओर आने- जाने वाली बसे बायपास से इंदिरा नगर होते हुए बस स्टैंड जा सकेगी। 23 अगस्त को प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो एंट्री बंद रहेगी। 2 बजे से 4 बजे तक नो एंट्री में मिलने वाली छूट भी बंद रहेगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार