कानून व्यवस्था को बनाए रखने सड़क पर उतरी स्लिमनाबाद पुलिस, पैदल भ्रमण कर अपराधियों पर नकेल कसने की कवायत

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए गत रात्रि थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने अपराधियों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया।
स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया की नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सतत प्रयास करने के निर्देश प्रदान किए गए है। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में स्लिमनाबाद पुलिस ने गत रात्री क्षेत्र का पैदल भ्रमण करते हुए आम जनमानस को पुलिस की सक्रियता का आभास कराया एवं अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने का की पहल की। उन्होंने कहा की पैदल भ्रमण का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और अपराधियों में पुलिस की सक्रियता का संदेश देना था। थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने इस दौरान क्षेत्र के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने इस दौरान अपराधियों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। स्लीमनाबाद पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी हुई है और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। पुलिस की इस पहल की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है।