श्री रानी सती दादी भादो उत्सव 23 अगस्त को

श्री रानी सती दादी भादो उत्सव 23 अगस्त को

कटनी। भादो अमावस्या दादी उत्सव का आयोजन आगामी 23 अगस्त को होने जा रहा है, जिसमें धनबाद के सुप्रसिद्ध दादी मंगल पाठ वाचक मनोज सेन एवं मंडली के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जावेगी। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए दादी मंडल कटनी द्वारा बताया गया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रानी सती दादी के भादो उत्सव का आयोजन भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। जिसके तहत 23 अगस्त शनिवार को जबलपुर रोड स्थित दिव्यांचल गार्डन में अलौकिक मंच में दादी विराजेगी तथा दादी का उत्सव दादी के भक्त जनों द्वारा उत्साह पूर्वक भव्यता के साथ मनाया जावेगा। इस दौरान सुसज्जित मंच पर धनबाद से पधार रहे सुप्रसिद्ध मंगल पाठ गायक मनोज सेन एवं उनकी मंडली द्वारा संगीतमय मंगल पाठ दादी जी के विभिन्न चित्रण के साथ प्रस्तुत किया जावेगा। दादी मंडल के द्वारा बताया गया कि उक्त आयोजन दोपहर 3 से अखंड दिव्य ज्योति की स्थापना के साथ प्रारंभ होगा। दादी उत्सव में सभी दादी भक्तों की सपरिवार उपस्थिति का अनुरोध दादी मंडल द्वारा किया गया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post