श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर हुआ विशेष आयोजन, निकली शिव बारात

कटनी। शहर के हृदय स्थल स्थित डन कॉलोनी श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष पूजा पाठ, अभिषेक, प्रसाद वितरण के साथ शिव बारात निकाली गई।
आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि नवनिर्मित श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में इस बार महाशिवरात्रि का पर्व पूरे भक्ति भाव के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान महाकाल का अद्भुत श्रृंगार किया गया। विशेष पूजा अर्चना के साथ महा आरती हुई एवं देर शाम मंदिर से शिव बारात धूमधाम से निकाली गई। शिव बारात मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे कॉलोनी का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। मंदिर में आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों में कॉलोनी सहित आसपास के लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।