रिकॉर्डेड बदमाशों को थाने में किया तलब, डोजियर फॉर्म भरवा कर थमाया रेड नोटिस, स्लिमनाबाद पुलिस ने कसा शिकंजा
कटनी। थाना क्षेत्र के नाम जद बदमाशों को थाने में बुलाकर उन्हें सख्त लहजे में हिदायत देने की कार्यवाही आज स्लीमनाबाद थाने में की गई। थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने थाना क्षेत्र के रिकॉर्डेड बदमाशों को थाने में बुलवाया और उन्हें अपराध से तौबा करने की हिदायत देते हुए सख्त लहजे में यह समझाया कि अगर उनका नाम किसी अपराध में सामने आया तो फिर उनकी खैर नहीं।
आपको बता दें कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र के नाम जद बदमाशों के डोजियर भरवा कर उन्हें कड़े शब्दों में हिदायत देने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं स्लिमनाबाद एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्लिमाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया द्वारा भी इस कार्यवाही को आज अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के बदमाशों को थाने में तलब किया और और उन्हें रेड नोटिस थमाते हुए रेड नोटिस थमाया।
