पुलिस कंट्रोल रूम में पीड़ा सुनाने जिले भर से पहुंचे लोग, पुलिस अधिकारियों ने सुनी पीड़ा, समय सीमा में निदान कराने का दिलाया भरोसा

पुलिस कंट्रोल रूम में पीड़ा सुनाने जिले भर से पहुंचे लोग, पुलिस अधिकारियों ने सुनी पीड़ा, समय सीमा में निदान कराने का दिलाया भरोसा

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में आज 12 अगस्त 2025 को साप्ताहिक जनसुनवाई शिविर का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम, कटनी में किया गया। शिविर में जिले के कोने कोने से लोग अपनी समस्याएं लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे। इस अवसर पर जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एक ही मंच पर उपस्थित रहे और विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना गया।
जनसुनवाई में कुल 35 आवेदनों पर तथ्यपरक, निष्पक्ष एवं समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।।प्रत्येक प्रकरण के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को मौके पर ही निर्देशित किया गया। शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और जनसहभागिता को प्राथमिकता दी गई।।कटनी पुलिस लगातार जनसंवाद और जनसुनवाई शिविरों के माध्यम से जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित कर, विश्वास एवं पारदर्शिता की मजबूत नींव रख रही है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post