उद्योग और रोजगार वर्ष के तहत औद्योगिक विकास पर बैठक, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल की अध्यक्षता में उद्योगपतियों से संवाद
कटनी। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 को ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ के रूप में मनाए जाने के क्रम में जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरगवां स्थित महाकौशल रिफ्रेक्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड परिसर में मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में औद्योगिक विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं उद्योगपति शामिल हुए, जिन्होंने अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक जायसवाल ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उद्योगपतियों ने सड़क व नाली निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, फायर एनओसी नियमों के सरलीकरण तथा बरगवां-अमकुही को जोड़ने वाली रिंग रोड निर्माण की मांग रखी। बैठक के बाद विधायक ने औद्योगिक क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर नई विनिर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया और श्रमिकों से संवाद किया।








