जालपा वार्ड में मना हर घर तिरंगा, घर-घर स्वच्छता कार्यक्रम,आंगनबाड़ी, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का महापौर ने बढ़ाया उत्साह

जालपा वार्ड में मना हर घर तिरंगा, घर-घर स्वच्छता कार्यक्रम,आंगनबाड़ी, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का महापौर ने बढ़ाया उत्साह

कटनी। स्वच्छता का उत्सव स्वच्छता के संग कार्यक्रम का आयोजन महापौर श्रीमती प्रीति सूरी की मौजूदगी में सामुदायिक भवन जालपा वार्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जालपा पार्षद डॉ रमेश सोनी एवं मसुरहा वार्ड पार्षद श्रीमती शीला सोनी एवं महिला बाल विकास पर्यवेक्षक शहरी श्रीमती अर्चना गर्ग विशेष मुख्य रूप से उपस्थित थी। महापौर द्वारा स्वच्छता की समझाइए देते हुए बताया गया कि जब हम स्वच्छता रखेंगे तो स्वस्थ रहेंगे, जब हमारा घर और परिवार स्वस्थ रहेगा तो हमारा समाज भी स्वस्थ रहेगा। साथ ही कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा तिरंगा थाली सजाई गई।महापौर ने महिलाओं के इन प्रयासों को प्रोत्साहित किया। कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना मिश्रा द्वारा तिरंगा थाली के महत्व को समझाया गया‌। कार्यक्रम में मंगल दिवस मनाते हुए गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा। सुनीता श्रीवास। मीना गुप्ता, रेनू यादव, प्रेमलता खपंरिया, सीमा परोहा, गीता राय, पायल बैरागी, सहायिका मीना शर्मा, पुष्पा जयसवाल, साधना बिलैया आदि उपस्थित रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟तिरंगे का अपमान🌟 समर्थक कह रहे वीडियो एडिटेड, कांग्रेस ने प्रकरण दर्ज करने सौंपा ज्ञापन, एसडीएम ने जारी किया नोटिस, खुद विधायक मान रहे चूक, कलेक्टर को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, सच्चा कौन झूठा कौन

🌟तिरंगे का अपमान🌟 स्वतंत्रता के महानायक राजा सरयू प्रसाद के पवित्र किले में हुआ तिरंगे का अपमान, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय पाठक ने फहराया किले में उल्टा तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के बलिदान को शर्मसार कर देने वाली घटना, वीडियो वायरल