तहसील रीठी के ग्राम बड़गांव में आयोजित हुआ लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम, कलेक्टर श्री यादव ने जन चौपाल लगाकर सुनीं 84 ग्रामीणों की समस्याएं

Oplus_131072

तहसील रीठी के ग्राम बड़गांव में आयोजित हुआ लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम, कलेक्टर श्री यादव ने जन चौपाल लगाकर सुनीं 84 ग्रामीणों की समस्याएं

Oplus_131072

कटनी। ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने तथा उनके गांव में पहुंचकर समस्याओं से रू-ब-रू  होकर उनके निराकरण की सार्थक पहल करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव बुधवार को रीठी के बड़गांव में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे। मैदानी समस्याओं और व्यक्तिगत शिकायतों को खुले चौपाल के रुप में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद में कलेक्टर ने 84 ग्रामीणों का दुःख-दर्द सुना और अधिकारियों को निराकरण के ज़रुरी दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा सहित जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।

कलेक्टर श्री यादव ने यहां समस्या के निराकरण की आस में पहुंचे हर व्यक्ति की समस्या को बड़े धैर्य के साथ सुना। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने त्वरित निराकरण कर प्रदान की बही पुस्तिका

लोक सुनवाई सह जनसंवाद के दौरान सोनू लोधी पिता शिवराजी लोधी निवासी बड़गांव ने अपनी भूमि की बही (ऋण पुस्तिका) बनवाने के लिए कई दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने की जानकारी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को दी। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने तत्काल मौके पर ही बही पुस्तिका बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वयं सोनू लोधी को अपने हाथों से बही पुस्तिका की प्रति प्रदान की।

मानदेय दिलायें

ग्राम बड़गांव निवासी पंचम लाल मेहतर पिता सुकनीलाल ने लोकसुनवाई सह जनसंवाद के दौरान कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए बताया कि मेरा 9 माह का मानदेय भुगतान अप्राप्त है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीएमएचओ को समय-सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए।

कन्या विवाह की राशि दिलायें

ग्राम धरमपुर ग्राम पंचायत ठुढरी निवासी रोशनी कुशवाहा ने कलेक्टर को दिये आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरा विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 6 मार्च को हुआ था। परंतु अभी तक मुझे शासन द्वारा मिलने वाली राशि एवं विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ जिससे ससुराल के दस्तावेजों में मेरा नाम नहीं जुड़ पा रहा है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीईओ जनपद को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

क्षतिग्रस्त तलैया में हो सुधार

ग्राम बड़गांव निवासी राजाराम आदिवासी पिता निरपत आदिवासी ने जनसंवाद सह जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए बताया कि गोदान टैंक के पास 15 वर्ष पूर्व कृषि विभाग द्वारा तलैया का निर्माण कराया गया था। पिछले वर्ष अत्यधिक जलभराव के कारण तलैया की मेढ़ टूट गई थी जिससे तलैया से लगे मेरे खेत में सारा मलबा पड़ा हुआ है जिससे मैं कृषि कार्य नहीं कर पा रहा हूँ। अतरू तलैया में सुधार करवायें। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने ग्रामीण विकास यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग को समय-सीमा में समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

अतिथि शिक्षक भर्ती की जांच करायें

लोकसुनवाई के दौरान इस्तयाक खान, गुलाब पटेल, गोरेलाल यादव, अर्जुन कुमार लोधी एवं अन्य आवेदकों ने जांच की मांग करते हुए कलेक्टर श्री यादव को बताया कि बड़गांव शंकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला शांतिनगर में आवश्यकता से 1 अधिक अतिथि शिक्षक की भर्ती की गई। वहीं प्राथमिक शाला गंगानगर में आवश्यकता होने पर भी अतिथि शिक्षक नहीं रखा गया। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने डीईओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Recent Post

महापौर एवं निगमाध्यक्ष की मौजूदगी में जालपा वार्ड के सामुदायिक भवन में 55 लाख रूपये से नवनिर्मित द्वितीय तल का हुआ लोकार्पण, सौंदर्यीकरण के साथ जल निकासी की व्यवस्था हेतु 8.10 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न