वाहन चेकिंग में लगी थी कुठला पुलिस, सोनभद्र उत्तर प्रदेश की नाबालिग लड़की संदिग्ध अवस्था में मिली, परिजनों की तलाश
कटनी। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ सड़क पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने एवं नशे की हालत में सड़कों पर उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ इन दिनों कटनी पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान शहर के विभिन्न स्थलों पर चलाया जाता है। कुछ इसी तरह की जांच कार्यवाही गत रात्रि कुठला पुलिस पन्ना तिराहा क्षेत्र में कर रही थी। इसी बीच वहां मौजूद उप निरीक्षक सौरभ सोनी को एक नाबालिक लड़की संदिग्ध अवस्था में नजर आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बालिका से उसकी मौजूदगी एवं उसके विषय में जानकारी ली गई। पुलिस को जब बालिका से यह पता चला कि वह सोनभद्र उत्तर प्रदेश की है तो पूरा माजरा पुलिस समझ गई और तत्काल बालिका को वन स्टॉप सेंटर भिजवाते हुए उसके परिवार वालों की तलाश शुरू कर दी गई।
बातचीत करते हुए उप निरीक्षक सौरभ सोनी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान नाबालिग बालिका को संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई एवं उसे सुरक्षित वन स्टाफ सेंटर में रखवाते हुए उसके परिजनों को सूचना भेजी जा रही है। बातचीत में बालिका ने कहा कि वह अपने किसी मित्र से मिलने दमोह जा रही थी। सोनभद्र की रहने वाली नाबालिक बालिका की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए दमोह निवासी किसी युवक से हो गई थी, अब वह उसी से मिलने के लिए घर से बिना किसी को कुछ बताएं निकल पड़ी थी। पुलिस के द्वारा उसके परिजनों की तलाश कर बालिका को उन्हें सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।
